Game Developer In Hindi

How to become video game developer In Hindi

Video Game Designer & video Game Developing क्या है?

Game बनाने की प्रक्रिया को  गेम डेवलपमेंट कहते है। अगर आप मेहनत ओर लगन से इस कोर्स  को करते हो तो आपका इस फील्ड में अच्छा भविष्य बनने से कोई नही रोक सकता।

Game Developing & video Game Designer की आज के युग मे इतनी आवश्यकता क्यू है?

जैसे जैसे समय में बदलाव होता जा रहा है वैसे ही बच्चों के खेलने के तरीके बदलते जा रहे है। इंटरनेट का उपयोग बढ़ने से मोबाइल कंप्यूटर ही आजकल बच्चो के खेलने का जरिया बनते जा रहे है इसलिए बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी घर बैठे  Mobile Game, Computer Game  खेलना पसंद करते है। बच्चे आउटडोर गेम  खेलने के बजाय इनडोर गेम  खेलना ज्यादा पसंद करते है।

Game Developing & video Game Designer की आज के समय मे जरूरत  बढ़ती जा रही है।  एक तरफ मोबाइल में गेम खेलने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है, वही दूसरी तरफ गेम बनाने वालो की मांग भी बढ़ रही है। ऐसे में आप इस क्षेत्र में अपना अच्छा कैरियर बना सकते है। जो कि आने वाले  समय में आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा ।

जिस तरह से टेक्नोलॉजी हाईटेक हो रही है, उसी तरह से इनको यूज करने वाले यूजर भी बढ़ रहे हैं, इसलिए जाहिर सी बात है कि बच्चे और बड़ों तक मे Game के प्रति दीवानगी बढ़ती जा रही है, जिस तरह से आज दुनिया डिजिटलाइजेशन की ओर तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कंप्यूटर और स्मार्टफोन भी तेजी से इस्तेमाल किये जाने लगे हैं। इसलिए लोग खेल का मजा भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ही लेते हैं। पहले किसी भी खेल को खेलने  के लिए कई लोगों की जरूरत होती थी और खेल के मैदान की भी, लेकिन आज बढ़ती टेक्नोलॉजी ने खेलों का परिद्रश्य ही बदल दिया है।

Pubg game

Video Game Designer कैसे बने? और इसके लिए क्या क्या Qualification की आवश्यकता होगी?

आज टेक्निकल इंडस्ट्री दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अगर आप अच्छी मेहनत करके इस स्किल को सीख लेते हो, तो आप आपने कैरियर को एक नया मुकाम दे सकते हो।

अगर आप गेम डेवलपिंग या गेम डिजाइनिंग के फील्ड में कैरियर बनाना चाहते  है  तो उसके लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होनी चाहिए। इसके बाद Game Developing में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स आप कर सकते हैं, और आप 10वीं या 12वीं के बाद भी Game Designing या डेवलपिंग Certificate Course कर सकते हो, लेकिन आपके लिए सर्टिफिकेट कोर्स बेहतर विकल्प  नही  होगा  बल्कि डिप्लोमा या डिग्री Course आपके Career के लिए अच्छा होगा।

आईटी और Computer Science में डिग्री या डिप्लोमा होल्डर भी Game Developer  में अपना कैरियर बना सकते हैं। क्योकि ये कोर्स Engineering फील्ड के हैं, तो इन कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट को पीसीएम से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद Computer Science या Information Technology में बीटेक या डिप्लोमा या बीएससी जैसे कोर्स किये जा सकते हैं।

Video Game Designer & Game Developing की फीस?

इन कोर्स की फीस की बात करें तो सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 20 हजार से 70 हजार के बीच होती है। वंही डिग्री या डिप्लोमा कोर्स की फीस 70 हजार से लेकर 1.5 लाख प्रतिबर्ष के बीच हो सकती है।

Video Game Designer & Game Developing के लिए एक व्यक्ति में क्या स्किल्स होना जरूरी है?

  • किसी गेम को बनाना कोई आसान काम नहीं है इसके लिए आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना आवश्यक है, इसके अलावा आप मे  Creativity  का होना भी आवश्यक है।
  • एक अच्छा गेम डेवलपर बनने के लिए आपको ड्राइंग डिजाइनिंग, एनिमेशन व डिजिटल आर्ट के बारे में अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है तभी आप किसी गेम को बेहतर डिजाइन कर पाने में सक्षम होंगे।
  • एक गेम को बनाने में कई प्रकार की क्रिएटिविटी की जरूरत होती है आपको अपनी पसंद के अनुसार किसी एक स्किल को चुनकर उस पर अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी।
  • किसी भी डेवलपर को गेम इस तरीके से डिजाइन करना चाहिए ताकि खेलने वाले की दिलचस्पी उस गेम में बनी रहे ।
  • किसी गेम को डिजाइन करने के बाद उसमे समय समय पर नए फीचर अपडेट करना भी जरूरी होता है।

Video Game Designer & Game Developer की salary ?

  • भारत में गेम डिज़ाइनर का वेतन 4,00,000 प्रतिवर्ष औसतन होता है।
  • Video Game Designer & Game Developer के कौशल के आधार पर भी उनका वेतन निश्चित होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *